पटरियां जलमग्न, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित

DainikBhaskar 2019-08-27

Views 82

इंदौर. पांच मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश के ज्यादातर शहराें में बारिश का दाैर जारी है। नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। इंदौर में बीते चार दिन से लगातार पानी बरस रहा है। रातभर हुई तेज बारिश के बाद रतलाम स्टेशन पानी-पानी हो गया है। पटरियों पर पानी भरने से जनता एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ा। यहां दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया। वहीं मंदसौर में शिवना नदी के उफान में होने से एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में तक पानी पहुंचा है। लगातार पानी आने से गांधीसागर के 2 गेट और कालाभाटा डेम के पांच गेट खोले गए हैं। माैसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि अगले पांच दिन तक बारिश का दाैर जारी रह सकता है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS