कैबिनेट मंत्री पंजाब साधु सिंह धर्म साधू सिंह धर्मसोत आज नाभा नगर कौंसिल पहुंचे जहां उन्होंने कौंसिल प्रधान रजनीश मित्तल की अगुवाई में अधिकारियों काउंसिल के समूह काउंसलर और शहर की कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों से एक विशेष मीटिंग की जहां उन्होंने सफाई प्रबंधों पर सभी से विचार चर्चा की. जिसके बाद सर्व सहमति सभी ने दी कि शहर को सुंदर बनाने के लिए पॉलिथीन मुक्त किया जाए. जिसके लिए प्रस्ताव पास किया गया कि शहर के सभी दुकानदारों व्यापारियों को 1 हफ्ते का समय दिया जाता है जिस दौरान उन्हें पॉलीथिन बिल्कुल बंद करने को लेकर जागरूक किया जाएगा और उस समय सीमा के बाद नगर कौंसिल की टीम औचक चेकिंग करेगी और पॉलीथिन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के चालान किए जाएंगे.
V / O इस दौरान बात करते कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि शहर के विकास और सुंदरता बढ़ाने के लिए अगले दिनों में शहर को पॉलीथिन मुक्त किया जाएगा जिसके लिए पहले हफ्ते सब को जागरूक किया जाएगा और दुकानदारों को पॉलिथीन बंद करने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद फिर भी कोई दुकानदार इस्तेमाल करता मिला तो उसको लेकर काउंसिल टीम की तरफ से चालान किए जाएंगे पॉलिथीन मुक्ति ड्राइव को सख्ती से लागू किया जाएगा.