पीएम मोदी G7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन के 45वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने फ्रांस के बियारित्ज में हैं। सात विकसित और अमीर देशों का ग्रुप- जिसमें फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल हैं। भारत इस ग्रुप का सदस्य नहीं है। लेकिन समिट में फ्रांसीसी राष्ट्रपति की ओर से भारत को विशेष सदस्य के तौर पर बुलाया गया है। अब सवाल ये है कि आखिर ये जी-7 करता है क्या है, आखिर क्यों इसकी जरूरत पड़ी और क्यों दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जीडीपी चीन और रूस इसका हिस्सा नहीं हैं...