IND vs WI: Virat Kohli’s gesture for Hanuma Vihari in first test is winning hearts| वनइंडिया हिंदी

Views 453

India have registered an excellent win in the first match of the ongoing Test series against the West Indies. In the fourth innings of this match, India set a mammoth target of 419 runs in front of the West Indies. In response, West Indies team collapsed for just 100 runs. Jasprit Bumrah did excellent job with bowling. Team India won this match by 318 runs. In this match, Ajinkya Rahane and Hanuma Vihari showed great batting performance in the second innings for India. Rahane scored 102 runs while Vihari scored 93 runs for the team.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस मैच की चौथी पारी में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 419 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच में 318 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रहाणे ने इस दौरान 102 रनों की पारी खेली। वहीं विहारी ने भी 93 रन का अहम योगदान दिया। हालांकि विहारी अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। विहारी की पारी के दौरान मैच में एक ऐसी घटना भी घटी, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

#ViratKohli #HanumaVihari #INDvsWI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS