शिमला. भारी बारिश के कारण प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तीन दिन से मौसम साफ है। इसके बावजूद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। जगह-जगह सड़कें कटने और टूटने से वाहनों के पहिए थम गए हैं। चंबा जिले के दरेकरी इलाके में टूटी सड़क से बचाकर एक कार को निकालने का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि टूटी सड़क के दूसरे छोर तक किनारे पर लोहे के पाइप डाले गए हैं। इस पुलनुमा पाइप के ऊपर से कार को निकाला जा रहा है। हालांकि, यह खतरनाक है। चूंकि, पाइप के जरा सा खिसकने की स्थिति में हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।