Pro Kabaddi League 2019 is currently taking place in Delhi. So far in this season many exciting matches has seen. In this league, 2 matches will be played on Monday 26 August. In the first match, the Bengal Warriors and Haryana Steelers will compete, while in the second match, the teams of UP Yoddha and Puneri Paltan will face each other. We will talk about the second match between UP Yoddha and Puneri Paltan. Both teams have not done well so far in the season.
प्रो कबड्डी लीग 2019 में अब दिल्ली लेग के मुकाबले शुरू हो गए हैं। अब तक इस सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस लीग में सोमवार 26 अगस्त को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच टक्कर होगी, जबकि दूसरे मैच में यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। हम बात करेंगे यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले की। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है।
#ProKabaddiLeague2019 #UPYoddha #PuneriPaltan