KL Rahul has always been counted as a talented batsman. However, he has not been able to prove his talent in international cricket so far. Rahul is now getting consistent opportunities in Test cricket as an opener. However, in ODI cricket, He has not got much opportunities due to the hit pair of Shikhar Dhawan and Rohit Sharma. Today we are going to introduce you to the story of KL Rahul's life. Rahul was born on 18 April 1992 in Mangalore city, Karnataka.
केएल राहुल को हमेशा से एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के रूप में गिना जाता रहा है। हालांकि वो अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का पूरा प्रमाण नहीं दे पाए हैं। राहुल को टेस्ट क्रिकेट में जरुर अब ओपनर के रूप में लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की हिट जोड़ी की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। आज हम आपको केएल राहुल के जीवन की कहानी से रूबरू कराने वाले हैं। राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मैंगलोर शहर में हुआ था। उनके पिता लोकेश प्रोफेसर हैं और एनआईटी कर्नाटक के डायरेक्टर रह चुके हैं। उनकी माँ राजेश्वरी भी मंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
#KLRahul #TeamIndia #Biography