Shahrukh Khan से चिढ़ गई PAK Army, किंग खान को लेकर दिया विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी

Views 2

When the trailer of the upcoming Netflix series, Bard Of Blood, was released, little did Shah Rukh Khan know that it wouldn't go down well with Pakistan Army Major General Asif Ghafoor who took a dig at SRK for producing a series which doesn't promote peace between India and Pakistan. He suggested SRK should rather focus on promoting peace and speak against atrocities in Jammu and Kashmir.

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख इन दिनों अपनी वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं, वो इस सीरीज के निर्माता हैं, हाल ही में वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे कि काफी पसंद किया जा रहा है, इस सीरीज में आपको भारत और पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी के बीच टकराव देखने को मिलेगा और इसी वजह से शाहरुख खान पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें शाहरुख की इस वेब सीरीज पर काफी गुस्सा आ रहा है और इसलिए सारी हदें पार करते हुए उन्होंने किंग खान को बॉलीवुड सिंड्रोम से ग्रसित बता दिया है। गफूर ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शाहरुख खान बॉलीवुड सिंड्रोम में घिरे रहिए।

#BardOfBlood #ShahRukhKhan #AsifGhafoor #Pakistan

Share This Video


Download

  
Report form