इंदौर. स्वच्छता में देश में नंबर वन इंदौर के निवासियों में साफ-सफाई को लेकर कितनी जागरूकता है इसका नजारा रविवार को नजर आया। रविवार को नगर निगम के सफाईकर्मी अवकाश पर थे। तो जनता ने सफाई का जिम्मा संभाला, सुबह-सुबह हाथों में झाडू उठाई और कर दी शहर की सफाई। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और निगमायुक्त आशिष सिंह ने भी सड़क पर झाडू लगाई।