Virat Kohli has always praised West Indies legend Vivian Richards. Recently, he shared a photo on Twitter with Vivian Richards, calling him the Biggest Boss. Ultimately, a big opportunity for Virat came when the former West Indian captain was interviewed by the current captain of Team India. In this interview, Virat revealed that England tour in year 2014 was a big setback for him. He said that he prepared himself for Australia tour before 3 months of the tour. He visualised how he was going to attack Australian bowlers which gave him confidence.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस बीच विराट कोहली को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लेने का सुनहरा मौका मिला। आपको बता दें बीसीसीआई द्वारा शेयर किए इस वीडियो इंटरव्यू के पहले भाग के बाद अब दूसरे भाग को भी रिलीज किया गया है। इस इंटरव्यू में विराट ने बताया की साल 2014 का इंग्लैंड दौरा उनके लिए बेहद ख़राब रहा था, और ऐसे में उन्होंने आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 3 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। विराट ने कहा की उन्होंने पहले ही सोच लिया था की वो किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अटैक करने वाले हैं। इस वजह से उनके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई, जो उनके लिए काफी फायदेमंद रहा।
#ViratKohli #VivianRichards #INDvsWI