5000 cylinders recovered from bushes under PM Modi dream project Ujjwala yojna | वनइंडिया हिंदी

Views 113

Around 5,000 LPG cylinders were recovered from a rural LPG agency in Uttar Pradesh's Balrampur district on August 22. The incident took place in Pachperwa town of Balrampur district. Cylinders and regulators were hidden in bushes, godowns and other places of the gas agency. The gas agency naming Bhargav Indian Rural Distributor has been sealed in this regard by the concerned authority of Balrampur.

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में "उज्ज्वला योजना" में बड़ा घोटाला सामने आया है। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा इलाके में चल रही भार्गव गैस एजेंसी ने लाभार्थियों को उज्जवला योजना से जुड़े गैस सिलेंडर न बांटकर उसे झाड़ियों में छिपा रखा था। सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम ने करीब 5000 सिलेंडर बरामद किए हैं। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में रेगुलेटर भी बरामद हुए हैं। जांच के बाद डीएम के आदेश पर एजेंसी मालिक समेत पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सिलेंडरों की संख्या ज्यादा होने चलते अधिकारियों के भी पसीने छूट गए और हिसाब किताब करने में दो दिन लग गए। 2 दिन चली जांच में सिलेंडरों की कुल संख्या 4912 सामने आई है। इसके साथ ही साथ हजारों की संख्या में रेगुलेटर भी बरामद हुए हैं

#LPG #CylindersRecovered #Balrapur #CylinderBlackMarketing

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS