There is a big news of this time from Chhattisgarh's Narayanpur district, where an encounter between security forces personnel and Naxalites took place in Abujhmad area. Security forces have killed 5 Naxalites in Encount. Two soldiers of DRG, District Reserve Guard, have also been injured in the encounter. At the same time, reports of injuries to some Naxalites are also being received.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंट में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल भी हो गए हैं. वहीं कुछ और नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिल रही है.