मिर्जापुर. जिले के जमालपुर ब्लाक के सिउर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) के दौरान छात्रों को नमक व रोटी खिलाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों के भीतर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और खंड शिक्षाधिकारी से तत्काल जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय का प्रभार देख रहे शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है।