दौर. कृष्ण जन्माष्टमी शहरभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। स्मार्त मतानुसार शुक्रवार काे गोपाल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, विद्याधाम और वैष्णव मतानुसार शनिवार काे यशोदा माता मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गीता भवन और गोवनर्धननाथ मंदिर में यह पर्व मनाया जाएगा। गोपाल मंदिर में पहली बार सवा किलो चांदी के दाे छत्र चढ़ाए गए, वहीं बांके बिहारी मंदिर में लाखों रुपए के आभूषणों से श्रीकृष्ण का श्रृंगार किया गया। दाेनाें दिन रात 12 बजते ही महाआरती की जाएगी। इसके अलावा जगह-जगह मटकी फाेड़ का अायाेजन किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बांसुरी वादन का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 800 से अधिक स्वयंसेवक ने भाग लिया।