Pakistan fast bowler Hasan Ali bid goodbye to bachelorhood in style as he got married to Indian national Shamia Arzoo in a glittering ceremony in Dubai on Tuesday. Hasan Ali became fourth Pakistani cricketer to marry an Indian girl after Zaheer Abbas, Mohsin Khan and Shoaib Malik.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी की शादी भारतीय लड़की से हो गई है।जी हां हम बात कर रहे हैं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की बता दें कि हसन अली की शादी भारत की सामिय आरजू के साथ हुई है। दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। पहले मुलाकात फिर दोस्ती और प्यार जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और शादी के बंधन में बंध गए।
#Hasansamiamarriage #Hasansamialovestory #Hasansamiashaadi