मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने कोहिनूर सीटीएनएल में आईएल एंड एफएस ग्रुप के कर्ज और निवेश की जांच के सिलसिले में उन्हें समन भेजा था। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मनसे कार्यकर्ता मुंबई और ठाणे में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में स्थित ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे मनसे नेता संदीप देशपांडे और ठाणे में 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए। मुंबई के तीन थाना क्षेत्रों- एमआरए मार्ग, दादर और मरीन ड्राइव में धारा 144 लागू है।