बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज संगीतकार मोहम्मद जहूर 'खय्याम' हाशमी को मंगलवार शाम महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इसके बाद अंधेरी (वेस्ट) स्थित फोर बंगलो के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। संगीत में अमूल्य योगदान के लिए 2011 में खय्याम को देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया था। सोमवार रात 92 साल के खय्याम का निधन हुआ।