cobra-caught-by-camera-on-photography-day-in-sagar-video-viral
सागर। 19 अगस्त 2019 को दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी डे मनाया गया। लोगों ने कैमरे में कैद किए कुछ खास पलों की तस्वीरों व वीडियो को जमकर शेयर किया। इसी दिन मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जो न केवल खौफनाक बल्कि रोमांचक भी है। इसे लोग फोटोग्राफी डे के बेहतरीन नजारों में से एक मानकर भी शेयर कर रहे हैं।
दरअलस, हुआ यह कि सागर के श्रीराम नगर वार्ड के ध्रुब हाउस में सोमवार को एक कोबरा सांप घुस आया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी ध्रुब हाउस पहुंच गए। इस दौरान एक प्रेस फोटोग्राफर जब कोबरा की तस्वीरें लेने का प्रयास कर रहा था तो उसने देखा कि कोबरा का कैमरे के लेंस की तरफ अट्रेक्शन बढ़ रहा है।