Watch video: men firing by revolver in The procession, 3 arrested
राजकोट। गुजरात के कच्छ गांधीधाम तालुका स्थित खारीरोहर में चादर चढ़ाने आई भीड़ में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक शख्स हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचा। उसके साथ ही उसके समर्थक भी गाने पर झूमने लगे। उसने एक के बाद एक 6 बार हवा में गोलियां दागीं। यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस को इसका पता चला तो धरपकड़ शुरू कर दी। आखिर में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।