On 5 August, the Modi government announced the abolition of special state status from Jammu and Kashmir, and made Jammu and Kashmir a union territory. Since August 5, thousands of people have been detained in the state for fear of unrest in the valley.
5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने का ऐलान किया, साथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. 5 अगस्त से अबतक घाटी में अशांति फैलने के डर से राज्य में हजारों लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
#Kashmir #Artical370 #ModiGovernment