नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब पीओके को आजाद कराने और भारत में शामिल कराने का वक्त आ गया है। इसमें संसद की भी पूरी रजामंदी है। ईश्वर से प्रार्थना करें कि अपने जीवकाल में यह अवसर देख पाएं।