हमीरपुर. हिमाचल में लगातार आसमान से पानी के रूप में कहर बरस रहा है। कहीं इमारतें व गौशालाएं ढह रही हैं तो कहीं भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। इसी के अंतर्गत जिले के गलोड़ के तहत टिप्पर में हलेटा खड्ड में बाढ़ आने से साई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी का भवन ताश के पत्तों की तरह गिर गया।
बता दें कि यह कॉलेज पिछले दो-तीन साल से बंद है। सोमवार के जब खड्ड में बाढ़ आई तो कॉलेज भवन का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया। दूसरी ओर शुक्कर खड्ड में आई बाढ़ का पानी धंगोटा बाजार में घुसने से दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया है। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घंगोटा के साथ लगते नाले का पानी स्कूल के अंदर तक पहुंच गया।