इंदौर. कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक सांप परिसर में नजर आया। सांप को देखकर लोग दूर हट गए, लेकिन कुछ देर बाद सांप पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में घुसकर बैठ गया। एसपी की गाड़ी में सांप घुसने की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिसकर्मियों ने डंडा पटकारते हुए उसे बाहर निकाला।