Shehla Rashid ने लगाए सेना पर सनसनीखेज आरोप, Indian Army ने किया खारिज

Views 2.1K

The Indian Army on Sunday rejected Jammu and Kashmir People's Movement leader Shehla Rashid's allegations regarding situation in Jammu and Kashmir and termed them "baseless"."Allegations levelled by Shehla Rashid are baseless and rejected. Such unverified and fake news are spread by inimical elements and organisations to incite unsuspecting population," the Army stated.

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और जेनएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने रविवार को कश्मीर के हालत को लेकर कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने दावा किया कि घाटी में मौजूदा हालात बहुत खराब है। जिसे भारतीय सेना ने सिरे से खारिज कर दिया है.. और उन्हें बेबुनियाद बताया है। भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि इस तरह की बिना पुष्टि वाली फर्जी खबरों को विरोधी फैला रहे हैं, जिससे कि लोगों के बीच हिंसा भड़के। जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

#ShehlaRashid #IndianArmy #Article370

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS