Omar Abdullah-Mehbooba Mufti को मिला पसंदीदा काम, जानिए क्या करते हैं | वनइंडिया हिंदी

Views 41

It's been 12 days since the two former chief ministers of Jammu and Kashmir were detained and cut off from the world as the state was put under an extensive lockdown. After National Conference (NC) leader Omar Abdullah and PDP chief Mehbooba Mufti were moved to separate locations to keep them from quarrelling, the two leaders have been keeping themselves busy with video games and books.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पिछले 12 दिनों से हिरासत में हैं। इन दोनों नेताओं को पिछले 4 अगस्त को देर रात नजरबंद किया गया था। पहले दोनों नेताओं को श्रीनगर के हरि निवास पैलेस में ही रखा गया था। लेकिन, जानकारी के मुताबिक जब एक दिन दोनों नेता प्रदेश की मौजूदा हालात को लेकर एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हुए लड़ पड़े तो दोनों को अलग कर दिया गया। फिलहाल, उमर अब्दुल्ला अपना समय वीडियो गेम खेलने में बिता रहे हैं, जबकि मुफ्ती प्रार्थना और किताबें पढ़कर खुद को व्यस्त रखे हुए हैं।

#MehboobaMufti #OmarAbdullah #Article370 #Detention

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS