Former CM Shivraj Singh Chauhan stop his vehicle for injured man in Bhopal
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की दरियादिली के सब कायल हैं। एक दो बार नहीं कई बार शिवराज सिंह चौहान ने सड़क किनारे पड़े घायलों की मदद की है। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होने भोपाल से सटे मंडीदीप इलाके में एक घायल युवक की मदद की है। सड़क पर तड़प रहे घायल युवक को शिवराज सिंह चौहान ने अपने काफिले की एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उसके बाद वहां से रवाना हुए।
#Shivraj Singh Chauhan #Stop his vehicle #Injured Man #Bhopal