खर्च में कटौती के लिए यहां अब ऐसे हो रही है शादी

DainikBhaskar 2019-08-17

Views 494

काबुल में शुक्रवार को 140 अफगान जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। ये विवाह समारोह चैरिटी ग्रुप हजरत-ए-अबुल फजल ने किया था। इसका मकसद देश में शादी-पार्टियों के भव्य आयोजनों के खर्च में कटौती करना था। एक दूल्हे इस्माइल खाकी ने कहा- वो इसमें शामिल होकर काफी खुश है। हम सभी अफगानियों को फिजूल खर्चों में कटौती करनी चाहिए। वहीं, दुल्हन नजीबा बोलीं- मेरी शादी दूसरों की तुलना में अधिक शानदार थी। हमें दूसरों के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए। अफगानिस्तान में एक शादी करने में तकरीबन 10 लाख रु का खर्च आता है। लेकिन अब इस युद्धग्रस्त देश में हर आदमी के लिए ऐसा करना नामुमकिन है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS