Uttarakhand: Local cross a water stream using ropes in Purola, Uttarkashi. The road connecting 4 villages in the area has been blocked for the last 6 days due to heavy rains & landslide.
उत्तरकाशी में बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।पिछले 6 दिनों से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते चार गांवों के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए...सड़क मार्ग बंद हो गया है...नदी नाले उफान पर हैं....ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं...उत्तरकाशी के पुरोला की तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं....तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोग किस तरह रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे हैं
#Uttrakhand #Uttarkashi #Rain