MS Dhoni kept This BIG secret to Serve Team India, Indian Army. MS Dhoni hide an important thing from everyone to serve the country. Yes, Dhoni wanted to keep his injury secret. Dhoni did not take rest even after the injury during the World Cup and played in the remaining matches of Team India. Dhoni did not tell anyone about this. Explaining the reason, the source said, "Dhoni does not want any discussion about his injury. The truth is that he did not even scan for this matter not to be public.
एमएस धोनी ने देश की सेवा लिए एक अहम बात सभी से छुपाई । जी हां धोनी अपनी चोट को सीक्रेट रखना चाहते थे । वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के बाद भी धोनी ने आराम नहीं लिया था और टीम इंडिया के बाकी बचे मैचों मे भी खेले थे. धोनी ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया. इसकी वजह बताते हुए सूत्र ने कहा, 'धोनी इस चोट को सीक्रेट रखना चाहते थे. वह इस बारे में कोई चर्चा नहीं चाहते. सच तो यह है कि यह मामला सार्वजनिक न हो इसके लिए उन्होंने स्कैन भी नहीं कराया.
#MSDhoni #MSDhoniInjured #MSDhoni Army