नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छठवीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, धारा 35 ए और तीन तलाक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी नई सरकार ने 70 दिन में अनुच्छेद 370, धारा 35 ए को हटा दिया। इस फैसले का विरोध करने वाले से पूछना चाहता हूं कि अगर यह इतना जरूरी था तो इसे 70 सालों में अस्थायी क्यों रखा, इसे स्थायी क्यों नहीं किया गया। हमनें इसे हटाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा किया है।