Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors vs Telugu Titans match tied at 29-29 | वनइंडिया हिंदी

Views 315

Pro Kabaddi League 2019 is currently taking place in Ahmedabad. In this season, many close matches have been seen. On 12th August, Telugu Titans and Bengal Warriors clashed in an important fixture. This match proved to be very close with match being tied at 29-29. Telugu Titans had registered their first victory of the season in the last match, and were looking for another victory. After the match, Bengal Warriors have moved on to third position in point table.

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस समय अहमदाबाद लेग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक इस सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस लीग में सोमवार 12 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच टक्कर हुई। इस मैच से पहले बंगाल वॉरियर्स ने अपने 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत दर्ज की थी, जबकि 2 बार उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वहीं तेलुगु टाइटन्स ने अपने पिछले मैच में ही जीत का खाता खोला था। इस मैच से पहले तेलुगु टाइटन्स ने अपने 7 मैचों में से 1 में जीत हासिल की थी, 5 में वो हारे थे, और उनका 1 मुकाबला टाई हुआ था। ऐसे में टीम की नजर एक ओर जीत दर्ज करने पर थी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित हुआ, और पहले हाफ की समाप्ति तक तेलुगु टाइटन्स ने 13-11 के अंतर से बढ़त बना रखी थी। ये करीबी टक्कर अंत तक जारी और मैच 29-29 के स्कोर के साथ टाई हो गया।

#ProKabddiLeague2019 #BengalWarriors #TeluguTitans #PKL2019

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS