Imran Khan का RSS पर निशाना, BJP ने दिया करारा जवाब | वनइंडिया हिंदी

Views 177

Days after India expressed that decision of scrapping the special status of Jammu and Kashmir under Article 370 is its internal matter, Pakistan Prime Minister Imran Khan Sunday alleged that it is “attempt to change the demography of Kashmir.”

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को निष्प्रभावी किए जाने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है,केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है...इससे से पाक के पीएम इमरान खान ने अब ट्वीट कर दुनिया भर के देशों से कश्मीर के मसले पर दखल देने की अपील की है। रूस, अमेरिका और चीन जैसे देशों से भी कोई भाव न मिलने के बाद बौखलाए इमरान ने अब आरएसएस पर ही भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आरएसएस की नाजी विचारधारा के प्रभाव में आकर कश्मीर में कर्फ्यू की स्थिति है।'

#ImranKhan #Article370 #PMModi #RSS

Share This Video


Download

  
Report form