इंदौर. दाऊदी बोहरा समाज द्वारा रविवार को कुर्बानी का त्योहार ईदुल अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अदा की गई। नमाज के बाद खुशी की मजलिस हुई। आज उन घरों में ईद की खुशी दोगुनी हो गई है जिन घरों के लोग हज पर गए हैं।