two-youths-floated-in-river-with-pickup-near-jhadol-udaipur
उदयपुर। सावन के बदरा इन दिनों उदयपुर पर खासे मेहरबान हैं। दो दिन से जोरदार बारिश हुई। अंचल के सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिले के झाड़ोल इलाके में थोबावाड़ा नदी पिकअप के साथ ही दो युवक भी बह गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका।
जानकारी के शनिवार सुबह शहर के पास झाड़ोल के ओड़ा में एक पिकअप तेज बहाव में बह गई। इस दौरान पिकअप में सवार दो लोग भी बह गए। जिन्हे वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं पिकअप पानी के अंदर ही फंसी रही। पानी के बहाव से पुलिया का कुछ हिस्सा टूट गया था। जिसके कारण पिकअप पानी में बह गई। सुबह लेनियाकला पुलिया पर पानी के बहाव बारिश के कारण काफी तेज था। जिससे पुलिया का एक हिस्सा टूट कर पानी के साथ बह गया।