IND vs WI: Virat Kohli close to breaking Sourav Ganguly’s ODI record | वनइंडिया हिंदी

Views 13

Indian team is currently playing ODI series against West Indies. The first match of the series was washed out due to persistent rain. Now the second ODI will be played in Trinidad on 11th August. Indian captain Virat Kohli will be nearing yet another milestone in this match. Virat will have chance to go past ODI run tally of Sourav Ganguly in this match. Virat has amassed 11286 runs in 237 ODI matches, and need 78 more runs to break Ganguly’s record. Virat has made 41 centuries and 54 half centuries in his ODI career.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। गयाना में खेले गए इस मैच में लगातार हो रही बारिश की वजह से सिर्फ 13 ओवर का खेल हो पाया। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार 11 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा। विराट इस मैच में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट ने अब तक वनडे में खेले 237 मैचों में 59.40 की औसत से 11286 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में रिकॉर्ड 41 शतक और 54 अर्धशतक जड़े हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS