टीवी डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिम्बचिया के साथ पंजाब के अमृतसर शहर में पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने शो 'खतरा खतरा खतरा' का स्पेशल एपिसोड शूट किया। चूंकि अमृतसर भारती का जन्म स्थान भी है। इसलिए उन्होंने हर्ष को यहां की गलियां घुमाईं और स्पेशल छोले-कुलचे भी खिलाए।