The Bharatiya Janata Party has started its preparations for the upcoming Delhi, Maharashtra, Jharkhand, and Haryana assembly elections. BJP has announced its election in-charge and election-in-charge for these states. BJP National President and Union Home Minister Amit Shah have appointed Union Minister Prakash Javadekar as Election In-Charge and Union Minister Hardeep Singh Puri and Union Minister of State for Home Nityanand Rai for the upcoming Delhi Assembly elections. At the same time, for the Maharashtra Assembly elections, BJP national general secretary Bhupendra Yadav has been appointed as election in-charge and Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya and former Karnataka MLA Laxman Savadi.
दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम का ऐलान बीजेपी ने कर दिया.. और ये लिस्ट तैयार की है बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने... अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया है... साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी भी बनाया गया है... चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है, वहीं भूपेंद्र सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है.... झारखंड की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर को दी गई है, वहीं नंद किशोर यादव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कर्नाटक के पूर्व विधायक लक्ष्मण सवदी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है...
#bjp #Delhi #Maharashtra #Jharkhand #Haryana #assemblyelections #electionincharge #AmitShah #oneindiahindi