Kanpur: Police public chaos on roads, people protest violently after allegation of rape in hospital

inext 2019-08-09

Views 7

कानपुुुर के बर्रा इलाके के न्यू जागृति हॉस्पिटल के आईसीयू में रेप के मामले में भीड़ का गुस्सा पुलिस की ढिलाई की वजह से फूटा। शनिवार सुबह बर्रा के न्यू जागृति अस्पताल के पास नियोजित तरीके से भीड़ जुटी इसके बाद हॉस्पिटल पर जमकर पत्थरबाजी की। जैसे जैसे समय बीतता गया भीड़ उग्र होती गई। इसमें पिसे वो पुलिस कर्मी जिनकी मंशा सिर्फ मामले को शांत कराने की थी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के पास इस पूरे घटनाक्रम की जो तस्वीरें आई उसने भीड़ की बेहरमी और पुलिस की बेबसी को साफ कर दिया।

पूरे बवाल में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए। जमीन पर मरणासन्न पड़े 58 साल के एक दरोगा को जिस तरह से भीड़ पीट रही थी। उससे कश्मीर की एक तस्वीर भी जहन में आई। बवाल बढ़ता देख डीआईजी सोनिया सिंह, डीएम सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू किया। इस दौरान डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से न्यू जागृति हॉस्पिटल को सील कर उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। बवाल से निपटने के लिए पूरे शहर का फोर्स और पीएसी बुला ली गई।

पुलिस से संघर्ष करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बवाल में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पत्थरबाजी करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है। घायल पुलिस कर्मियों के इलाज में पूरी मदद की जाएगी। - सोनिया सिंह, डीआईजी, कानपुर नगर


Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm

Share This Video


Download

  
Report form