Pakistan suspends Samjhauta Express after removing Article 370 in Kashmir | वनइंडिया हिंदी

Views 269

Pakistan on Thursday suspended the Samjhauta Express train services linking India and Pakistan. The announcement was made by Pakistan Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed on Thursday that Pakistan had closed the train services, according to a Paksitani media.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है...पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और सूबे के पुनर्गठन के विरोध में भारत से कारोबार को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। भले ही पाकिस्तान ने इसके जरिए विरोध जताने का फैसला लिया है, लेकिन यह कदम भारत की बजाय उसे ही ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान पर भारत की निर्भरता खासी कम है, जबकि पड़ोसी मुल्क रोजमर्रा की जरूरत की तमाम चीजें भारत से मंगाता है। ...लेकिन अब बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोक दी है. ये जानकारी पाकिस्तान मीडिया के हवाले से आ रही है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी की थी

#Pakistan #SamjhautaExpresstrain

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS