In his address to the country after finishing article 370, PM Modi said that Jammu and Kashmir is the crown of our country and the soldiers have sacrificed to protect this crown. On this occasion, PM Modi greeted the people of Jammu and Kashmir on Eid and said that those celebrating Eid will not have any problem here.
आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारे देश का मुकुट है और इस मुकुट की रक्षा के लिए जवानों ने बलिदान दिए हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर ईद पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईद मनाने वालों को यहां कोई परेशानी नहीं होगी।