गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार सुबह 10 बजे सोहना रोड पर रेड लाइट जंप करके भाग रही एक कार को रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। कार में सवार पति-पत्नी ने पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की और इसके बाद मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। इन्होंने उनके कैमरे तोड़ दिए। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है।