गुजरात: रात को मार्केटिंग यार्ड में घुसे चोरों ने लूटीं एक दर्जन दुकानें, सीसीटीवी में कैद हुए

Views 57

thieves caught in CCTV footage when they looted gujarat marketing yard shops


जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ के मार्केटिंग यार्ड में एकसाथ एक दर्जन दुकानों में चोरी हो गई। चोर सीसीटीवी कैमरे तोड़कर करीब 50 लाख रुपए ले भागे। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनमें वारदात कैद हो गई थी। वहीं, जिन व्यापारियों की दुकानें लुटीं, वे हंगामा करने लगे। कुछ व्यापारियों ने कहा कि दुकान में हमारा सोना भी था। ऐसे में पुलिस तमाम व्यापारियों से बातचीत कर चोरी का सही आंकड़ा पता लगा रही है। यार्ड में स्थित 250 दुकानों में से आरोपियों ने जंगल के पासवाली दुकानों को ही निशाना बनाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS