बैतूल में मुलताई के निवासियों को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब 3 साल बाद के बाद तेज बारिश के ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो हो गया और लोग ओवरफ्लो के बावजूद ताप्ती मंदिर पर बड़ी संख्या में पूजन करने वहां पहुंचे. इस दौरान पूजन पाठ सहित धार्मिक आयोजन भी ताप्ती तट पर किए गया. सरोवर के ओवरफ्लो की खबर मिलते ही आधी रात को ही ताप्ती तट पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और लोगों ने भीगते-थिरकते हुए ओवरफ्लो का जश्न मनाना शुरू कर दिया.