Indian army showed strength in front of the world. Indian Army took the pole position in the first phase of 5th ‘International Army Scout Masters Competition’ on Wednesday.
जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में पांचवीं आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आगाज होने के बाद आठ देशों की सैन्य टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो गया। ऐसे में प्रतियोगिता के पहले चरण में भारतीय सेना ने अपना दमखम दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।