With Sushma Swaraj's demise on Tuesday night, the national capital has lost three former chief ministers in less than a year.Sushma Swaraj, who was the chief minister of Delhi for a brief period from October-December 1998, passed away on Tuesday night due to cardiac arrest.Three-time chief minister and veteran Congress leader Sheila Dikshit passed away in July this year due to cardiac arrest.
सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही दिल्ली ने पिछले एक साल से कम समय के अंतराल में अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिए हैं। स्वराज अक्टूबर से दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं। heart attack रुक जाने से उनका निधन हो गया।स्वराज बीजेपी के कद्दावर और फायर ब्रांड नेताओं में गिनी जाती थीं। अपने सौम्य आचरण और ओजस्वी भाषण से भारतीय राजनीति में अलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज केंद्रीय मंत्री बनने से पहले दिल्ली की सीएम भी रही थीं। उनके निधन के साथ ही दिल्ली ने पिछले एक साल के भीतर अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिए हैं।
#SushmaSwaraj #SushmaSwrajDemise #3DelhiCMDemise