छतरपुर. बुधवार सुबह जिला अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंची करीब तीन दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं ने डॉक्टर के नहीं मिलने से नाराज हो नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। गर्भवती महिलाओं का कहना था कि हम जब भी यहां आते हैं, डॉक्टर नहीं मिलते ऐसे में हमारा इस हालत में चेकअप नहीं हो पा रहा है। इसलिए मजबूरन हमको सड़कों पर उतरना पड़ा है।