रियो डे जेनेरियो. ब्राजील की रियो में एक गैंगस्टर ने जेल से भागने के लिए अपनी बेटी का रूप रख लिया, लेकिन भाग नहीं सका और पकड़ा गया। 41 साल का क्लोविनो दा सिल्वा फिलहाल रियो की जेल में बंद है। सिल्वा की 19 साल की बेटी उससे मिलने जेल आई थी। इस दौरान उसने सिलिकन गर्ल मास्क पहन लिया। विग भी लगा ली। वह बेटी को जेल में छोड़कर फरार होने वाला था। तभी पकड़ा गया।