Congress leader Milind Deora on Sunday proposed the names of Sachin Pilot and Jyotiraditya Scindia for the post of party's national president.Mr Deora told PTI that he agreed with Punjab Chief Minister Amarinder Singh that the new Congress president should be young, capable and possess electoral, administrative and organisational experience and with a pan-India appeal.
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि, उनका इस्तीफा अभीतक स्वीकार नहीं किया गया है. इसके बाद से ही कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जल्द से जल्द पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने की मांग उठानी भी शुरू कर दी है.नए कांग्रेस अध्यक्ष पर विचार करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की तारीख आने के साथ ही मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की कमान दिए जाने की पैरवी की है.
#Congress #CongressPresident #ShashiTharoor #MilinDewra