सोनीपत के पुरखास रोड पर कॉस्मेटिक स्टोर की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से दो युवकों ने रंगदारी की मांग की है. सेंट्रो कार में सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने व्यापारी को धमकी दी है कि यदि मार्केट में काम करना है और जिंदा रहना है तो चुपचाप रंगदारी दे. विरोध के बाद आरोपित युवक कार में सवार होकर देख लेने की धमकी देकर चले गए. रंगदारी मांगने आए युवक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. इसके बाद दुकानदार कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी , जिसके बाद दुकानदार ने सीएम को भी ट्वीट किया. फिलहाल अब शहर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.