मुंबई. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मुंबई के सांता क्रूज इलाके के मिलन सब-वे पर भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी है। ऐसी ही हालात शहर भर में जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं। पालघर के नाला सोपोरा में लोगों के घरों तक में पानी घुस आया है। शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनें रोक दी गईं हैं। कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।